संभागीय वैश्य महासम्मेलन के तहत चेतना सम्मेलन का हुआ आयोजन
चेतना सम्मेलन में समाज की एकता बनाये रखने पर हुआ चिंतन
पन्ना – {sarokaar news} वैश्य महासम्मेलन म.प्र. जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में आज मोहन राज विलास होटल के सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक वैश्य महासम्मेलन का संभागीय सम्मेलन के तहत चेतना सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक एकता की मजबूती के प्रति चिन्तन किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान में वैश्य महासम्मेलन के प्रान्तीय अध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता ने सर्वप्रथम माता लक्ष्मी जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया। मुख्य अतिथि के अतिरिक्त अन्य अतिथिगणों में मोतीलाल गोयल, विमल लहरी, अभिषेक राय, लालचन्द गुप्ता, सुधीर अग्रबाल, गोविन्द असाटी, राकेश, नीकेश गुप्ता, मोहन अग्रबाल, उपस्थित रहे। सम्मेलन में सागर संभाग के प्रत्येक जिलों के अध्यक्षों सहित अन्य सम्मेलन के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में जिला इकाई के अध्यक्ष मनोज गुप्ता केसरवानी ने सर्वप्रथम मुख्यअतिथि उमाशंकर गुप्ता का स्वागत किया। तत्पश्चात् अन्य अतिथिगणों का स्वागत सम्मेलन के समाजजनों ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ां की संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रहीं । अन्त में सभी का आभार नगर अध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता ने जताया। कार्यक्रम में सम्मेलन समाजजनों में श्रीमती आशा गुप्ता, कैलाश मोदी, रामे गुप्ता, गोपाल वरसैया, जीतू पहाड़िया, शैलेष अग्रबाल, पुरूषोत्तम कनकने, सुन्नु गुप्ता, दिलीप गुप्ता, भोले सेठ, संतोष गुप्ता, प्रेमचन्द गुप्ता, नरेश शिवहरे, सन्मत जैन, आशीष साहू, अभिलाष साहू, आशु जैन, सुरेन्द्र बड़ेरिया, उर्मिला खैरहा, रेणु अग्रबाल सहित श्रीमती मती केशरवानी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूषो की सराहनीय उपस्थिति रही।